राजेश सिंह

अतरौलिया नगर पंचायत में प्रशासन अधिकारी लव कुमार मिश्रा के निर्देशन में नवरात्र के पहले दिन सभी मंदिरों की साफ-सफाई कराई गई । गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई ,चूना, ब्लीचिंग इत्यादि का छिड़काव कराया गया। सभी प्रमुख धार्मिक मंदिरों को साफ सफाई कराते हुए मंदिरों की सुंदरता व स्वच्छता बनाने हेतु लोगों से अपील की गई। नगर पंचायत में लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में मलिन बस्तियों की साफ-सफाई तथा नगर पंचायत के सभी वार्डों में चूने ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है । इस मौके पर सफाई नायक राधे श्याम सिंह, सूरज सिंह, प्रमोद अग्रहरी आदि सफाई कर्मी उपस्थित रहे।