आजमगढ़ । अतरौलिया नगर पंचायत स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में लिंगानुपात वोटरों को बढ़ाने के लिए एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को जागरूक करते हुए अपील की गई, कहा कि आप लोग के घर में जो भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तथा जिनका वोटर कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह लोग अपने बीएलओ से या सुपरवाइजर तथा लेखपाल से संपर्क कर महिला वोटरों को बढ़ाएं ,जिससे लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके, क्योंकि यहां का लिंगानुपात पुरुषों की अपेक्षा बहुत कम है। नायब तहसीलदार ने बताया कि अतरौलिया विधानसभा में लिंगानुपात 1हज़ार के सापेक्ष 878 हो गया है, जिसे वोटरों के माध्यम से बढ़ाना है, तथा लोगों को जागरूक करना है । इसके लिए समस्त बीएलओ को गरुड़ ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित कर दिया गया है । जिससे लिंग अनुपात तथा वोटरों को बढ़ाने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि वोटर नागरिकता की पहचान है जो 18 वर्ष के बाद सबके लिए जरूरी है। वोटरों से ही सरकार तथा नए राष्ट्र का निर्माण होता है। इस मौके पर प्रिंसिपल सोनी सिंह, राम सुंदर यादव ,रोशन लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।