कुलदीप सिंह
आजमगढ़ । महराजगंज ब्लाक के देवारा जदीद निवासी अजीत विश्वकर्मा पुत्र रामप्यारे को जहरीला जानवर काटने से उसकी मौत हो गई । मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । जानकारी के अनुसार अजीत विश्वकर्मा सुबह बाहर शौच के लिए गया हुआ था, उसके बाद जब वह घर पर आया तो उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही थी, दोपहर में जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तब घर वालों ने उसे आजमगढ़ जिला लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजीत विश्वकर्मा की आयु लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है । इस मौत से पूरा परिवार सदमे में डूबा हुआ है ।