रिपोर्ट, बृजेश सिंह, अंबेडकर नगर
बिजली उत्पादन इकाइयों में कोयला की आपूर्ति बाधित होने से प्रदेश में बिजली सप्लाई का गंभीर संकट पैदा हो गया है । मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अकबरपुर के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बिजली उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार बिजली उत्पादन इकाइयों में कोयला की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित हो रही है, जिसके कारण निर्बाध बिजली सप्लाई में व्यवधान पैदा हो गया है । इस समस्या के कारण जनपद में भी बिजली सप्लाई में कटौती की जा सकती है । इसके लिए उन्होंने खेद प्रकट किया है, और लोगों से अपील की है कि वह बिजली बचाने व एलईडी बल्ब का प्रयोग करें, और राष्ट्र हित में बिजली बचाएं।