बृजेश सिंह, अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अम्बेडकर नगर सहित पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर शाम 7 बजे से कैंडल मार्च निकालकर बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने, समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, इपीएफ व एएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया। अम्बेडकर नगर जनपद में कार्य कर रहे सभी बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी शाम 7:00 बजे अधीक्षण अभियंता कार्यालय अकबरपुर से कैंडल मार्च  निकालकर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा, पटेल नगर, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर तक गए। जिले के उपाध्यक्ष राजन चौधरी ने बताया की सरकार जब तक सरकार हमारी मांगे नही मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।