बलिया शुक्रवार को जिला आशा संघ बलिया की जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में आशा बहुओं का 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाँ.तन्नय कक्कड़ से मिला और उनको अंग -वस्त्रम् एवं श्री दुर्गा सप्तशती की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया, तथा अपनी समस्याओं से अवगत करायीं, जिसमें बायना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत 3 महीनों से भुगतान नहीं होना तथा अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक का राज्य प्रतिपूर्ति राशि ₹750 प्रति माह का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बजट उपलब्ध कराने के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं किया जाना ,तथा किसी भी काम को बिना बिल वाउचर फॉरमैट दिए ही काम करने को कहा जाता है, अप्रैल 2021से आज तक कोविड-19 में टीकाकरण से लेकर सर्वे का भुगतान नहीं किया गया है,नेट चलाने के लिए संगिनी को प्रति माह 200 रू.का भी भुगतान नहीं हुआ है। सौहार्द पूर्ण वातावरण में वार्ता होने के पश्चात मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया डाँ. तन्नय कक्कड़ ने एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान करके भुगतान करने का आश्वासन दिए।इस अवसर पर शीला सिंह, मन्दरावती राजभर,श्वेता सिंह, पूनम शुक्ल, कामिनी सिंह, संगीता सिंह, आरती राय,रिंकी सिंह,सुधा यादव,नीता राय,किरन सिंह,जया सिंह, मीना सिंह, सुमन सिह,सुनिता सिंह,सामरजी देवी, सुनिता,लाली देवी, शोभा, मनोरमा गुप्ता, सुनैना,रीता, गुड्डी, गीता चौबे,रंजू सिंह,सरिता गुप्ता, रम्भा मिश्र,अनिता पाण्डेय आदि मौजूद थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.