ब्रेकिंग न्यूज़ : आजमगढ़ में आवारा जानवर बाइक से टकराई एक की मौत, एक गंभीर, पवई क्षेत्र में बच्चे का मिला शव, मेहनगर में अधिशासी अधिकारी के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली, रौनापार पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार





रिपोर्ट, कुलदीप सिंह, जेके शुक्ला, सुधीर अस्थाना, अंजय यादव
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर बने बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, छुट्टा पशु से बाइक सवार की टक्कर हो जाने के बाद एक की मौत, एक गंभीर
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर बने बाईपास ओवरब्रिज के नीचे छुट्टा पशु से बाइक सवार की टक्कर हो जाने के बाद एक व्यक्ति जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक का इलाज चल रहा है, पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बता दें कि जेठू निषाद पुत्र भीमली कोलहटा कमाल, हुसेपुर थाना महराजगंज निवासी युवक दिल्ली से कमा कर अपने घर आ रहा था, कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में अपनी बहन के यहां रुका, ,जहाँ बीती शाम अपने रिश्तेदार अनुज पुत्र रमापति उम्र 18 वर्ष को बाइक से अपने घर कोलहटा कमाल के लिए चल दिया, जैसे ही भोराजपुर बाईपास ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा, की गाड़ी के सामने अचानक एक छुट्टा पशु के आने से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को शौ सैया चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जेठू निषाद को मृत घोषित कर दिया, और वही गंभीर रूप से घायल अनुज जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। मृतक जेठू निषाद घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, तथा माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के पास चार बच्चे थे, जिसमें रंजना 15 वर्ष, संजना 12 वर्ष ,सूरज 10 वर्ष, नीरज 8 वर्ष तथा पत्नी उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजन राजेश कुमार निषाद ने अतरौलिया थाना में तहरीर दी । पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना अध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने बताया कि मृतक के भांजे की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर में लापता बच्चे का मिला शव
माहुल ( आज़मगढ़ ) । पवई थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर गांव का रहने वाला अक़दस (4) पुत्र गुलमेगाउस सात तारीख से घर से गायब था, घर वालों को जब अकदम नहीं मिला तो शुक्रवार की शाम को चार बजे पवई थाना में मृतक के नाना अब्दुल मन्नान द्वारा अपहरण की तहरीर दी गई, और सात आठ की रात बारह बजकर 11 मिनट पर मुकदमा लिखा गया, पुलिस ने मुकदमा लिख तो लिया, लेकिन हल्के में समझकर सांत हो गई, जब शनिवार की सुबह आठ बजे गांव के बच्चे स्कूल जा रहे थे, तो रास्ते के बगल में घर से कुछ ही दूरी पर नाली में एक शव पड़ा देखा और शोर मचाया, जब गांव के लोग जुटे तो देखा कि अक़दस का शव था । अक़दस मूल निवासी गुलरा थाना खुटहन, जौनपुर का निवासी है, वह अपने ननिहाल सहदुल्लापुर में रहता था, इसकी माँ नसरा परवीन अपने माँ बाप की इकलौती औलाद है, इस कारण यही अपने मायके रहती थी, मृतक का पिता दिल्ली रहकर तैयारी करता था, अपहरण की सूचना सुनकर वह भी आ गया था । सूचना पाकर पवई पुलिस मौके पर पहुँच कर छान बीन कर रही है, अभी तक कोई खुलासा नही है ।

रौनापार पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ । रौनापार थाना पुलिस ने करखिया मोड़ से तमंचा व कारतूस के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया। रौनापार थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर करखिया मोड़ वहद ग्राम चलाकपुर से 4 किलोमीटर दक्षिण समय 4:00 बजे के करीब माहताब पुत्र अबूसामा निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को पकड़ा गया । जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर आयूध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल अखिलेश पांडे आदि रहे।