पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग से सटे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सकलही शमशान घाट से सटे शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे 46 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शव की सड़ांध की बदबू से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव तीन-चार दिन का पहले का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त शमशान घाट पर जब लोग शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो समीप से उठ रही सड़ाध की बदबू को पता करने के लिए एक व्यक्ति टीनशेड के कोठरी में पहुंचा तो महिला शव देख कर भौचक्क रह गया।
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया किंतु सफलता समाचार लिखने तक नहीं मिल सकी और अंतत: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दक्षिणी चौकी प्रभारी इंचार्ज राजकपूर सिंह ने बताया कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।