राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना परिसर में आज शनिवार को उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों की काफी भीड़ रही, जिसमें आये लोगों की फरियाद बारी बारी से सुनी गई ।उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने सभी की फरियाद को ध्यान से सुना। जिसमें वाद विवाद जैसे मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया । राजस्व संबंधित मामलो के चार प्रार्थना पत्र पड़े थे, जिसमें एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष बचे 3 मामलों को निस्तारण करने के लिए संबंधित लेखपाल को हस्तांतरित किया गया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार वर्षों से पड़े लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाए, जिसके क्रम में आज थाना परिसर में आए हुए फरियादियों को प्राथमिकता के आधार पर मामलों को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण हेतू राजस्व निरीक्षकों को हस्तांतरित किया गया, तो वही घरेलू हिंसा, पारिवारिक वाद विवाद, महिला उत्पीड़न जैसे मामलों का मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा निस्तारण किया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी अयोध्या तिवारी, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, रविंदर यादव, सुल्तान सिंह, आर के शर्मा, सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल सहित जनमानस लोग उपस्थित थे।