रिपोर्ट, आफताब आलम व श्याम सिंह

माहुल (आजमगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से करीब एक लाख रुपये कीमत की अंगूठी व सोने की ताबीज की ठगी हो गईं । तो वही गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गध गांव के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्गों को अज्ञात बाइक सवार ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, माहुल संवाददाता श्याम सिंह के मुताबिक माहुल नगर पंचायत के वार्ड नं0 3 निवासी मोहन पुत्र नरसिंह सोनी की माहुल के गांधी मार्ग पर सत्यम फैन्सी ज्वेलर्स नाम से फर्म है। मोहन के अनुसार रोज की भांति वह अपना प्रतिष्ठान खोलकर बैठा था। शनिवार की दोपहर करीब 2:बजकर 15 मिनट दिन में दो युवक उनकी दुकान पर आए। और उन्होंने किसी बाबा को ताबीज बनवाने के लिए सोने की ताबीज दिखाने को कहा, ताबीज पसंद करने के बाद युवको ने बाबा को देने के लिए सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। जिस पर मोहन ने उन युवको को 5 अंगूठी पंसद करने को दिया। जिसके बाद युवको ने मोहन से और डिजाइन दिखाने को कहा जैसे ही मोहन ने और अंगूठी दिखाने के लिए आलमारी खोला, तभी दोनो युवक मोहन की दुकान से पांचो अंगूठी और सोने की ताबीज लेकर भागने लगे। मोहन जब तक बाहर निकलकर उनको रोकता, तभी बाईक सवार एक युवक उन दोनो को बाईक पर बैठाकर अंबारी की तरफ भाग निकला । मोहन ने दुकान से निकल कर उनका पीछा किया। पर वे भागने में सफल रहे, बीच बाजार में दिनदहाड़े हुई इस बारदात से ब्यापारियों में खलबली मच गई, और काफी संख्या में लोगइकट्ठा हो गये। सूचना पर माहुल चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन कर अपने स्तर से जांच शुरू कर दिया है ।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गढ़हा गांव के पास अज्ञात बाइक की चपेट में आने से वृद्धा की मौत 

आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गढ़हा गांव के पास शनिवार 11:00 बजे दिन में अज्ञात बाइक ने वृद्ध को रौंद दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक सवार फरार हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गढ़हा गांव निवासी गंगा देई पत्नी बसावन (65) गांव में किसी मरीज को देखने रोड उस पार जा रही थी, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही गंगा देई की मौत हो गई, आनन-फानन में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंच कर बॉडी को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।