बृजेश सिंह, अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर : समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  सैमुअल पॉल एन व SP आलोक प्रियदर्शी थाना हंसवर पहुँच कर निरीक्षण किया । जिसमे आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया, तथा गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वही जिले के सभी थानों में समाधान दिवस पर सभी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, और फरियादियों की समस्याएं सुनी, और उनका निराकरण किया। राजेसुलतानपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार को उपजिलाधिकारी आलापुर डीके श्रीवास्तव व डिप्टी एसपी जगदीश लाल ने अच्छे कार्य के लिए उनको पुलिस पदक से नवाजा। गौरतलब है कि पूर्व में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर अपराध को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की है, इस पर उनका हौसला अफजाई करने के लिए डिप्टी एसपी उप जिलाधिकारी थाना राजेसुलतानपुर पहुंचकर उनका सम्मान बढ़ाया, इस मौके पर थाना राजेसुलतानपुर के विभागीय कर्मचारियों ने उनको बधाई भी दी।