बलिया। शनिवार को गड़वार रोड स्थित अरुण कैपस कोचिंग में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात पर आयोजित गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियम संबंधी पंपलेट बांटकर यातायात के नियम संबंधी जानकारी दी गई, लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनको पालन करने के प्रति जागरुक किया।
यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए टीएसआई विश्वदीप सिंह ने लोगों को बताया कि यातायात पुलिस का उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।सभी यातायात के नियमों का पालन करें, तभी हम अपना जीवन सुरक्षित रख सकेंगे। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो जाती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की पालन करना जरूरी है।सभी लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट हमेशा लगाएं,साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दे। लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाने दिया जाए।ऐसे में सभी पेरेंट्स की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें और यातायात नियमों की पालन करवाएं हमारा जीवन बहुत ही अनमोल है अपने और अपनों की सुरक्षा करने के लिए यातायात नियमों की पालन जरूर करें।इस कार्यक्रम में टीएसआई विश्वदीप सिंह, प्रबंधक अरुण सिंह समेत ट्रैफिक पुलिस के जवान और कोचिंग कैंपस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.