बलिया। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति तृतीय चरण के तहत् गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण सप्ताह भर कराया जायेगा।जिसमें सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें क्रमशः डॉ. ममता वर्मा,डॉ.प्रिया सिंह,डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.अखिलेश शुक्ल, डॉ.नेहा आचार्या,डॉ. प्रतिभा सिंह,अंजू गोयल शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनीषा मिश्रा एवं डॉ.नीतू राय द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. निवेदिता श्रीवास्तव का कुशल निर्देशन प्राप्त हुआ।