आफताब आलम
(बिंद्राबाज़ार) आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर के गौरी गांव में 60 वर्षीय अधेड़ राम वृक्ष पुत्र राम लाल के ऊपर कच्चा मकान गिरने से मलबे में दब कर मृत्यु हो गई, जानकरी के मुताबिक वह अपने घर के टिन शेड जो कच्ची दीवार का था, उसी के पास बैठा था, उसी दौरान 1:00 बजे दिन में लगभग दीवार ऊपर अचानक गिर गई, जब तक लोग निकाल पाते उसकी मौत हो गई । जानकारी पाकर ग्राम प्रधान गुफरान अहमद व अन्य मौके पर गए और पुलिस को सूचना मिली मौके पर गई  सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।