श्याम सिंह 

माहुल ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम सभा ओरिल में सफाई कर्मी न होने से साफ सफाई नही हो पा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है । गांव की नालियां बजबजा रही है, और नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है । बता दें कि ओरिल ग्राम पंचायत की आबादी 10 हजार है, ओरिल बाजार के डिहवा पर नाली की साफ सफाई न होने से गन्दा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर गिर रहा है । जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । इस सम्बंध में प्रधान से लोगो ने कई बार शिकायत किया, लेकिन साफ सफाई नही हो पाई । जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है । पूर्व प्रधान संजय यादव , रणजीत मौर्य, नन्दू मौर्य, साहब लाल, विकाश शर्मा, पंकज, सियाराम गुप्ता आदि का कहना है कि अधिकारी और प्रधान से कई बार साफ सफाई के लिए कहा गया, लेकिन सफाई नही कराया गया । जगह जगह घास फूस बड़े बड़े उग आए है । जिससे जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है । लोगो ने उच्चाधिकारियों से तत्काल साफ सफाई कराने की अपील की है । ग्राम पंचायत अधिकारी ओरिल सन्तोष यादव का कहना है कि मेरे यहां आने के पहले से सफाई कर्मी नही है, ओरिल गाँव बड़ी ग्राम सभा है । सफाई कर्मी के बारे में अपने उच्चाधिकारियों अवगत करा दिया गया है ।