शैलेश राय

आजमगढ़ । तहबरपुर ब्लाक के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सोमवार को दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश में क्रमानुसार संचालित हो रहा है । प्रशिक्षक सतीश मिश्रा ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अस्पष्ट रुप से संबोधित करते हुए बताया कि, आप अपनी ग्राम पंचायत को सरकार के रूप में स्थापित करें, आप तीसरी सरकार हैं, जनता विधायक है, आप मुख्यमंत्री हैं, जिस तरह सरकार 2 सत्र में संसद की बैठक करती है, उसी तरह आप भी रवि और खरीफ की फसल की कटाई के बाद दो सत्र में बैठक करते हैं, ग्राम पंचायत में पारित प्रस्ताव को कोई कोर्ट भी नहीं बदल सकता, चाहे खंड विकास अधिकारी हो, या मुख्य विकास अधिकारी हो या जिला अधिकारी ही क्यों ना हो, आपकी ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को कोई भी खारिज नहीं कर सकता है, वैधानिक रूप से इसलिए आपको सरकारी योजनाओं को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने अपने संबोधन में ग्राम प्रधानों से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए विशेष जोर दिया । इस अवसर पर तहबरपुर ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष राजकमल यादव ने विधान परिषद सदस्य राजबहादुर पाठक को ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा भाजपा नेता ऋषि कांत राय, निजामाबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विनोद राय, चंद्रजीत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख जहानागंज बहादुर चौबे, मनोज राय, पंकज राय, अजय राय, प्रधान संघ तहबरपुर अध्यक्ष राजकमल यादव, खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा राय ने किया ।