शैलेश सिंह
बैरिया, (बलिया) । जेपी जयन्ती पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के डायरेक्टर व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर सिंह ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत किया । उनके साथ काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे ।
भाजपा नेता ने बताया कि बैरिया विधानसभा में आज से मेरी महा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ हो रहा है। प्रथम चरण में मैं बैरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी चट्टी चौराहों पर लोगों से मिलकर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनोपयोगी योजनाओं को बताऊंगा। इसके बाद 16 अक्टूबर को जमालपुर स्थित अपने आवास पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पांचो विंग मेन बॉडी, महिला प्रकोष्ठ ,अनुसूचित प्रकोष्ठ, पिछड़ा प्रकोष्ठ आदि के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का बैठक बुलाया हूं। बैठक में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के उपरान्त अगले दिन से बूथ स्तर तक पहुंचकर शिथिल कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर और कार्यकर्ताओं से मिलकर के उनका उत्साहवर्धन करते हुए 2022 मिशन की सफलता को हर हाल में हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता,पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री रंजीत मौर्य, मण्डल अध्यक्ष क्रमशः मदन सिंह, रत्नेश सिंह, अश्विनी ओझा, शैलेश पासवान तथा महामंत्री सुनील सिंह “पप्पू” , पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्द जी सिंह तथा राकी सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।