शैलेश सिंह

बलिया भारतीय जिवन बीमा निगम, वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार का निगम के रानीगंज शाखा में सोमवार को आगमन हुआ। उन्होंने विकास अधिकारियो, मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों एवं अभिकर्ताओं के साथ बैठक की एवं उनके तथा शाखा के उपलब्धियों पर चर्चा किया। रानीगंज शाखा में किसी भी वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक की यह पहली बार आगमन हुआ था , जिसको लेकर स्थानीय अभिकर्ता काफी उत्साहित दिखे ।वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने बैठक में निगम में ग्राहकोन्मुखी योजनाओं व सुविधाओं जैसे ई नैच, आनंदा, रिवाइवल कैंपेन तथा कहीं से भी दावा भुगतान इत्यादि सुविधाओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुये अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि इसकी जानकारी प्रत्येक ग्राहक तक तत्काल पहुचाई जाय । उन्होंने बताया कि निगम के आगामी आई पी ओ में पॉलिसी धारकों हेतु 10 प्रतिशत शेयर सुरक्षित रहेगा । उन्होंने अभिकर्ताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जीवन बीमा पहुंचा कर उन्हे इस लाभ से लाभान्वित करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैरिया की धरती ने पूर्व में जो कीर्तिमान स्थापित किए है वे इस वर्ष भी नव व्यवसाय के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रानीगंज शाखा की अपनी गरिमा बहाल करेगें।वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने रानीगंज शाखा के प्रबंधक टी0 बी0 नारायणन एवं अन्य अधिकारियों को अच्छा कार्य करने पर बधाई भी दिया तथा और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
बैठक में बिकास अधिकारी आशीष सिंह, अजय रमन तथा संजय सिंह, अनिल सिंह, सी0पी0 वर्मा, सत्यनारायण सिंह, उमाशंकर गुप्ता तथा योगेन्द्र वर्मा आदि काफी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित रहे ।