पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत संवरूपुर गांव में सोमवार की देर सायं लगभग 7 बजे कुएं में उतराई हुई मंद्ध बुद्धि युवती का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संवरूपुर गांव निवासी पूनम (22) उम्र पुत्री बसजीत राम का मंद बुद्धि के चलते उसका इलाज मऊ से चल रहा था। सोमवार की सायं वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में काफी खोज बीन किया किंतु लगभग 2 घंटे बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर उसका शव कुएं में पाये जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव का कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।