बलिया  बैरिया।माता पिता को दर्शन कराने ले गए पुत्र की हादसे में पुत्र के बाद पिता की भी मौत हो गयी ।एक साथ बाप बेटे की निकली अर्थी। प्राप्त समाचार के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के हनुमान गंज निवासी छोटेलल यादव 16 वर्ष अपनी माँ पार्वती (58) व पिता शिवा शंकर यादव उर्फ बंगाली यादव (60) को अपनी बाइक से लेकर मनियर के नवका ब्रम्ह बाबा के यहाँ दर्शन कराने ले गया था।दर्शन पूजन के बाद तीनों मोटर साईकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बाँसडीह सहतवार मार्ग पर सुरहिया के पास सामने से आ रही ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई ।जिसमें माता पिता पुत्र समेत ऑटो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने छोटेलाल यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि शिवशंकर यादव का इलाज के दौरान मौत हो गई।पार्वती देवी का जिल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
पिता पुत्र की मौत की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। वही परिजनों का ढांढस,सतावना देने पहुँचे बैरिया भजपा विधयक सुरेन्द्र नाथ सिह व सपा के पर्व विधायक जयप्रकाश अंचल,और ब्लाक प्रमुख बिनय अंचल दोनों जन प्रतिनिधि ने इस दुख की घड़ी में हर अस्तर से सहयोग करने की आश्वासन दिया ।