राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं संग एक आवश्यक बैठक हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला चौहान (प्रदेश मंत्री) रही तथा कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय ने किया।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल पंडित उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए कार्यकर्ता अपने-अपने भूत को मजबूत बनाये। बूथ को मजबूत करते हुए 2022 चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है। मुख्य अतिथि शकुंतला चौहान ने विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष तथा पांचों प्रभारियों संग वार्ता करते हुए 2022 चुनाव को लेकर चर्चा की ।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय, कन्हैया निषाद, सच्चिदानंद सिंह, रमाकांत मिश्रा, प्रेम नारायण पांडे, नीरज तिवारी, जितेंद्र सिंह गुड्डू, अंकित गुप्ता, नेहा, रेखा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।