रिपोर्ट, बृजेश सिंह
अम्बेडकर नगर । आलापुर विधायक अनीता कमल जी ने ग्राम उधरनपुर एवं ग्राम गोल्हीपुर में चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों से सीधे संवाद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु फार्म भी भरवाया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल जी, विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी जी, राजेसुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक जहांगीरगंज मंडल महामंत्री अजय पांडेय जी, शक्ति केंद्र संयोजक शैलेन्द्र दूबे जी, बूथ अध्यक्ष कृष्ण चंद्र दूबे जी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंहजी, राधे मोहन शुक्ला जी, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।