बैरिया,बलिया। शक्ति के आराधना के साथ ही बुजुर्गों के सम्मान का अदभुत मेल क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में देखा गया।नवमी के दिन दुर्गा पंडालों में कहीं कन्या पांव पूजते भक्त दिखे तो कही पंडालों मे बुजुर्गों का सवम्मान करते ।
क्षेत्र के जमालपुर के पूजा पंडाल में बुजुर्ग सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार बैरिया रजत सिंह ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।अगर हमें जीवनपथ पर आगे बढ़ना है तो निश्चित ही हमे अपने बुजुर्गों को निरंतर सम्मान देना होगा।कहा कि बुजुर्ग हमारे परंपरा के वाहक है उनके छांव में ही परिवार पुष्पित व पल्लवित होता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नायब तहसीलदार रजत सिंह ने दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष नारियल फोड़ कर किया।इस अवसर पर 51 बुजुर्गों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सिंह, अनिलेश सिंह, रत्नेश सिंह आदित्य सिंह, जयप्रकाश ठाकुर, अरविन्द सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, विश्वजीत सिंह आदि लोग रहे मौजूद।