मोहम्मद अकलेन
फूलपुर तहसील क्षेत्र में विजय दशमी का पर्व दशहरा शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जगह जगह विजय दशमी पर मेला लगा था। रामलीला मैदान में राम रावण युद्ध देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वही भगवान राम की झांकी, वानरी सेना के साथ केसरिया झंडा के साथ फूलपुर नगर में निकाली गयी। राम रावण युद्ध काफी रोमांचकारी रहा। राम रावण युद्ध में रावण सहित रावणी सेना का प्रभु श्रीराम द्वारा संहार कर दिया जाता है। अंत रावण के पुतले का दहन किया गया, रावण वध होते ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।फूलपुर नगर के रोडवेज, शंकर तिराहा, शनिचर बाजार, मिर्चा मंडी आदि मुहल्लों में प्रभु श्रीराम का विजय रथ यात्रा निकाली गई। जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्री राम रथ की आरती जगह जगह लोगो द्वारा उतारी गयी। आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस पांडेय, सोनू, विशाल, अजय जायसवाल, विशाल पांडेय, विजय शर्मा, सुजल जायसवाल, किशन यादव, रितेश रावत, विश्वनाथ, छंगूर बरनवाल, अनुराग पांडे, अंश सोनी, नरेश प्रजापति जोगिंद्र, मनोज मोदनवाल, आलोक जायसवाल, निरंजन मोदनवाल, आनंद जायसवाल, दीपक राय, वीरेंद्र, आशीष पांडेय सहित आदि लोग थे। वही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते रहे।