चितबड़ागांव, बलिया।श्री जगदीश सिंह पहलवान मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग 60 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया ,अधिकतर पहलवानों की कुश्ती बराबर पर रही जबकि आधा दर्जन पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी साथी को अखाड़े में चित्त कर दिया ।दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर लगभग एक दर्जन पुराने पहलवान आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किए गए।
लगभग आधी सदी पूर्व प्रारंभ की गई दशहरे के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता की कड़ी में स्थानीय मर्चेंट इंटर कॉलेज परिसर स्थित महावीर अखाड़े पर शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बलिया के पहलवानों के अतिरिक्त गाजीपुर ,मऊ ,आजमगढ़ और वाराणसी के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। अधिकांश पहलवानों की कुश्ती बराबर पर छूटी ,जबकि मऊ के प्रमोद पहलवान ने गाजीपुर के मृत्युंजय पहलवान को चित्त किया ,सलमान मोहम्दाबाद और वीरेंद्र बलिया की कुश्ती में सलमान ,रामजन्म वाराणसी और छोटू नरला बलिया की कुश्ती में राम जन्म, अजगरा निवासी राम जन्म पहलवान प्रधान पुर निवासी संघर्ष विजयी हुए। इस अवसर पर पुराने पहलवानों में सिद्धनाथ, मटरू ,लोहा सिंह ,फूलचंद ,वसीम अहमद, लल्लन ,रणजीत सिंह ,तेज बहादुर सिंह, रविंद्र तिवारी, अवधेश, रामजी यादव ,व जवाहर सिंह को साफा बांधकर सम्मानित किया गया ।
।प्रतियोगिता में नगर पंचायत के चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह,,सभासद विनोद सिंह, सभासद ज्ञान प्रकाश सिंह, नीरज तिवारी, पूर्व प्रधान विनोद कुमार, प्रधान लाल जी, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रतिनिधि सोनू, भाजपा नेता मोती चंद गुप्ता, समाजसेवी मंकू सिंह, सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव और सपा नेता बंशीधर यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती प्रारंभ करवाई। आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से रामचंद्र सिंह, अध्यापक विवेक सिंह व अध्यापक हीरानंद सिंह उपस्थित रहे। आयोजक मंडल ने अतिथियों को साफा बांधकर सम्मानित किया। कुश्ती के निर्णायक प्रभु नाथ यादव तथा संचालन जिला कुश्ती संघ मऊ के अध्यक्ष पवन कुमार ने किया।