बलिया चितबड़ागांव नगरपंचायत के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर में ऐतिहासिक तेलिया पोखरा परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर जो विगत दिनों बरसात के गंदे पानी एवं मल मूत्र से भर गया था। जिससे शिव भक्तों व हिन्दू युवा वाहिनी तथा अन्य हिन्दू वादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त किया था। जिसको लेकर नगरपंचायत प्रशासन तथा जिला प्रशासन को कई प्रार्थना पत्र तथा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें ऐतिहासिक शिव मंदिर को गंदगी मुक्त कराने के लिए तथा साफ सफाई की व्यवस्था करने की मांग किया गया था। 

जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शिव मंदिर का दौरा भी किया था।जिसपर मौके पर उपस्थित ईओ सहित अन्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।दौरा के दौरान नगरपंचायत के भाजपा नेता अमरजीत सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोती चन्द्र गुप्ता से ऐतिहासिक तेलिया पोखरा परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से जल्द से जल्द मल मूत्र तथा बरसात के पानी को हटाने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया था। जिसपर भाजपा नेता अमरजीत सिंह तथा मंडल अध्यक्ष मोती चन्द्र गुप्ता, सुमन सिंह ने एक टीम बनाकर शिवलिंग पर से एक सप्ताह तक मोटर के सहारे निकलवाया तथा मंदिर की साफ़ सफाई कराई सफाई कराई सफाई के उपरांत आज विजयदशमी के अवसर मन्दिर परिसर में स्थित हवन कुंड मे हवन-पूजन आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पहुंच कर हवन-पूजन में सहभागिता किया तथा साफ सफाई करने वाली टीम को धन्यवाद दिया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन सिंह, मंडल अध्यक्ष मोती चन्द्र गुप्ता, भाजपा नेता अमरजीत सिंह, व्यापारी नेता हरिनारायण चौरसिया, सभासद ज्ञान प्रकाश सिंह, सभासद रामजी सिंह, गागा बाबा, अरूण कुमार सिंह, संजीव कुमार तिवारी, विजय बहादुर सिंह, आचार्य अभिषेक तिवारी मोहन गुप्ता, रोहित उपाध्याय प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे