बलिया मे रिटायरमेंट के पांच साल बाद भी फार्मासिस्ट किसके आदेश से सरकारी आवास में जमा हुआ हैं
पांच वर्षों में फार्मासिस्ट से बना डाक्टर धडल्ले से चला रहा अस्पताल

पांच वर्षों में फार्मासिस्ट से बना डाक्टर धडल्ले से चला रहा अस्पताल
पिन्टू सिंह
(बलिया) प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है और भरे मंच से इस बात का ऐलान भी खूब करती नजर आती है।
वहीं उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दावा करने वाली योगी सरकार इन दिनों भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है. अधिकारी सरकार की योजनाओं और सुविधाओं पर सट्टा लगाते नजर आ रहे हैं. ।
भ्रष्टाचार निचले स्तर से शुरू होकर ऊंचे अधिकारियों के टेबल तक कैसे पहुंच चुका है ।
जी हाँ बलिया जनपद मुख्यालय के 48किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायभारती अस्पताल पर कभी चले आईये हुजूर सच्चाई ग्रामीणों के जुबानी सुनने को मिलेगा जहाँ मरीजों से दवाई के नाम पर आज भी दिनदहाड़े रुपए लिये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहद खराब जब भ्रष्ट अधिकारी हो तो दवाई के नाम पर अपनी कमाई करनेवाले फार्मासिस्ट के हौसले बुंलद होगें।
जनता से वसूली का खेल खेला जा रहा है।
जबाब तो स्वास्थ्य मंत्री या विभाग में 12 सालों से जमें अधिकारी ही दे सकते है।
👉इस संबंध मे मुख्यचिकित्साधिकारी तन्मय कक्कड़ ने कहा कि जाच समिति गठित कर दिया गया है रिपोर्ट आखिरकार कब आयेगा हुजूर
दुसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट 2016 मे रिटायरमेंट के बाद भी इसी कैम्पस के आवास में जमें हुए हैं ।
और तो और स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर अपना एक निजी अस्पताल हास्पिटल काम्प्लेक्स मे खोल रखा है जहां फार्मासिस्ट से बकायदे डा0 आर एस गौतम के नाम से प्रसिद्ध मरीजों को दवाएं भी धडल्ले से लिख रहे हैं।
👉इस पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सीएमओ बलिया को ध्यान आकृष्ट कराना चाहा मगर फोन उठाने की जहमत नहीं उठायें हुजूर।
👉फिर संवाददाता ने अधीक्षक व डीपटी सीएमओ वीरेन्द्र कुमार जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूछा कि आखिरकार किसके आदेश से सरकारी भवनों पर पांच वर्षों से फार्मासिस्ट कब्जा किये हैं उन्होंने कहा हम आते हैं मगर काफी देर इंतजार के बाद भी नहीं आयें।
👉 रसड़ा सीएचसी से काफी लोगों का मोहभंग नहीं हो रहा है
कोई रिटायरमेंट के बाद तो कोई स्थातरण के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री के दरबार में हाजिरी लगा रहा है।
आप पब्लिक है सबकुछ समझ सकते हैं आखिरकार रसड़ा सीएचसी का मोहभंग क्यों नहीं हो रहा है।
👉हालांकि अगले सप्ताह जिलाधिकारी बलिया से मिलकर पूरे मामले को ध्यान आकृष्ट कर यहा कि समस्याओं से अवगत कराया जाएगा संवाददाता दैनिक भास्कर न्यूज डाटकाम ः