सहतवार, बलिया । दुर्गा पुजा मेले शुक्रवार के रात्रि ड्यूटी के दौरान पुलिस से मारपीट के मामले में मोटरसाइकिल चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तार कर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात में का. बलराम ,का. अविनाश मौर्य,कां. नरसिंह पटेल मेले में मुख्य बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के पास मेले मे ड्यूटी पर थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भीड़ से गुजरने लगे का. बलराम जब भीड़ में मोटरसाईकिल ले जाने से मना करने लगे तो तीनों युवक पुलिस से झगड़ा कर जबरन मोटरसाईकिल को भीड़ में ले जाने लगे। इस पर का.बलराम ने आपत्ति किया तो तीनों युवक पुलिस से मारपीट करने लगे। जिससे एक युवक प्रदीप कुमार राजभर ने हेल्मेट निकाल कर सर पर जोड़ दार वार किया जिससे नरसिंह पटेल अचेत होकर गिर गया मौके पर का.अविनाश मौर्य का. बलिराम पहुंचे और तीनो युवको को पकड़ने लगे लेकिन हौसला बुलन्द युवकों ने पुलिसवाले चोटिल कर दिया आसपास के लोगों की मदद से तीनों युवको धर दबोचा तीनो युवकों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आयी।पुछ ताछ करने पर युवकों ने अपना नाम प्रदीप कुमार राजभर, घनश्याम,अनन्त थाना सुखपुरा बताया। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।इसको लेकर पुरे कस्बा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.