अतरौलिया क्षेत्र के अकबेल पुर मु0 अजगरा, गजेंद्र पट्टी भदौरा में मकान गिरने से आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, अशोक कुमार शुक्ला

राजेश सिंह
अतरौलिया क्षेत्र के अकबेल पुर मु0 अजगरा, गजेंद्र पट्टी भदौरा निवासी अशोक कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मी निवास शुक्ला का पुश्तैनी मकान जो लगभग 70 वर्ष पुराना था बारिश की वजह से धाराशाही हो गया, जिसमें घर में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान दब गया, जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से बाहर निकाला गया । तो वही पीड़ित को रहने के लिए और कोई जगह नहीं बची है । जिसके कारण पीड़ित काफी परेशान हैं । पीड़ित द्वारा इसकी सूचना संबंधित लेखपाल को दी गई । लेखपाल ने पीड़ित की बातों को अनसुना कर लगभग 20 दिनों बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान लेखपाल ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि संबंधित लेखपाल राम बचन यादव को मकान गिरने की सूचना उसी दिन दे दिए थे, लेकिन लेखपाल गिरे हुए मकान को देखने नहीं आए। पीड़ित के आग्रह पर 13 अक्टूबर को लेखपाल ने पीड़ित के मकान का निरीक्षण किया, पीड़ित का 70 वर्ष पुराना मकान गिर जाने से पीड़ित को रहने खाने की विकट समस्या खड़ी हो चुकी है । जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई। ऐसे में पीड़ित को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है । जबकि भारी बरसात में पीड़ित को रहने खाने की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में राजस्व निरीक्षक रामबचन यादव ने बताया कि गिरे हुए मकान का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है, जिसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट लगाकर संबंधित को भेज दिया जाएगा।