श्याम सिंह
माहुल (आज़मगढ) अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की नोना बस्ती में शनिवार शाम साढ़े चार बजे बच्चों के विवाद में दो पट्टीदारो में जम कर मारपीट हुई।जिसमें दोनों पक्षो से एक एक घायल हो गये। मारपीट हो ही रही थी कि माहुल चौकी की पुलिस ने पहुच कर बीच बचाव करते हुये घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौला भेजा। माहुल कस्बे के नोना बस्ती में मल्ला पुत्र लालचंद व रूदल पुत्र सोहित सगे पट्टीदार है। किसी बात को लेकर दोपहर में दोनों घरों के बच्चों में विवाद हो गया था। करीब साढ़े चार बजे रूदल बाजार से घर आया, पता चलने पर वह अपने परिवार के लोगो को साथ लेकर मल्ला के घर चढ़ गया। जिससे बाद विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना पर माहुल चौकी की पुलिस मौके पर पहुची तब जा कर दोनों पक्ष हटे। इस मारपीट में ये दोनो घायल हो गए ।