विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़  ) भारतीय जनता पार्टी मंडल देवगांव सिधौना में किसान मोर्चा की चौपाल ग्राम पंचायत तिलखरा में

श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल प्रभारी ठाकुर प्रसाद सिंह जी थे। चौपाल में पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष व प्रभारी मार्टिनगंज अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है । सरकार की सारी योजनाएं किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। किसान सम्मान निधि किसान, किसान ऋण माफी, आवास योजना, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालय आदि समस्त योजनाएं गरीबों, किसानों के लिए समर्पित हैं । मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चार चीनी चीनी मिलें जो बंद पड़ी हुई थी, उनको चालू किया गया है । गोरखपुर में खाद का कारखाना जो बहुत दिनों से बंद पड़ा था, केंद्र सरकार तथा प्रदेश की सरकार के सहयोग से चालू कर दिया गया है । किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान किया गया है। कोई आपदा के समय भी रिकॉर्ड तोड़ खरीद गेहूं की खरीद की थी । आने वाले दिनों में जगह जगह नए का क्रय केंद्र खोलकर बड़े पैमाने पर धान क्रय करने की सरकार की योजना है। किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह तथा कार्यक्रम के संयोजक जिले के नेता ज्ञान सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला मन्त्री हेमन्त तिवारी, मंडल अध्यक्ष अवध राज यादव, जिला संयोजक ज्ञान सिंह तिलखरा, दीनदयाल विश्वकर्मा, विजयी राजभर, पूर्व प्रधान धनंजय सिंह, प्रधान दिनेश राम, राम बहादुर, अमरनाथ, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी निजामाबाद कमलेश सिंह ने किया।