ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने की मांग

कोरोना नियंत्रण में उल्लेखनीय भूमिका को मिली है विभागीय सराहना

बाईट- मनोज कुमार रास्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी आल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर

बिकाश सिंह

लखनऊ,17 अक्टूबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ आगमन का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रांतीय रक्षक दल की सभी मांगों को पूरा करके उनका दिल जीतने वाली योगी सरकार को अब प्रदेश के हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली की घोषणा भी विधानसभा के इस एक दिवसीय विशेष सत्र में करनी चाहिए जिससे अन्य प्रदेशवासियों की तरह जनस्वास्थ्य रक्षकों के परिवार भी दीपावली का पावन त्यौहार उल्लासपूर्वक मना सकें। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने गोमतीनगर स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रांतीय रक्षक दल की लम्बे समय से चली आ रही नियमितीकरण की मांग को पूरा करके जिस तरह राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है उसी प्रकार जनस्वास्थ्य रक्षकों को भी कोरोना और दूसरे संचारी रोगों के रोकथाम की प्रभावी भूमिका निभाने का अवसर मिलना चाहिए।
मनोज कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अनेक जिलों में इस समय डेंगू और मलेरिया के मरीजों को घर-घर ढूंढ़े जाने जैसे स्वास्थ्य अभियानों के धरातलीय क्रियान्वयन के लिए
जनस्वास्थ्य रक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों सहित छोटे शहरों और कस्बों में घर-घर तक पहुंचाने के अभियान का दायित्व
जनस्वास्थ्य रक्षकों के सुपुर्द करना समय की मांग है।मनोज के अनुसार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल
जनसंख्या नियंत्रण तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए जनस्वास्थ्य रक्षक प्रणाली अत्यंत कारगर सिद्ध हो सकती हैं।
मनोज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हाल ही फैली कोरोना की भयावह महामारी के नियंत्रण में एसोसिएशन से जुड़े युवा
जनस्वास्थ्य रक्षकों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उल्लेखनीय कार्य किया है जिसकी प्रशंसा भी विभिन्न जिलों के प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सम्मान पत्र देकर किया है।
एसोसिएशन ने मांग की है कि अब जबकि उत्तर प्रदेश अगले विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है,समय आ गया है कि भाजपा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ अपनी इच्छाशक्ति को प्रमाणित करते हुए प्रांतीय रक्षक दल के समान ही जनस्वास्थ्य रक्षकों को भी प्रदेश के स्वास्थ्य नियंत्रण में नयी भूमिका और नये कलेवर में सेवा करने का अवसर प्रदान करें।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को आहूत विधानसभा के विशेष सत्र में आगामी चुनावों से पहले व्यापक लोकहित के अनेक प्रस्तावों और विधेयकों की मंजूरी होनी तय है इसलिए लम्बे समय से जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के प्रयास में लगी एसोसिएशन ने इस अवसर को अपने लिए एक शुभ संकेत माना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार कल्याण महानिदेशालय जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली संबंधी अपनी समेकित आख्या एवं विभागीय प्रस्ताव 4 नवंबर 2019 को ही प्रदेश शासन को प्रस्तुत कर चुका है जिस पर अंतिम निर्णय लेने के लिये निदेशालय ने अपनी निर्णायक अनुशंसा विगत 28 जुलाई 2021को प्रदेश शासन के पास भेज दी है।