श्याम सिंह
माहुल (आज़मगढ) स्थानीय नगर के जनता इंटर कालेज में रविवार दिन में साढ़े तीन बजे थानाध्यक्ष अहरौला संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें माहुल के ऐतिहासिक मेले और मूर्ति विसर्जन पर शांति और सौहार्द हेतु बिस्तार से चर्चा की गई, बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाचपेयी रहे, बैठक में स्थानीय नागरिकों से चर्चा के बाद क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाचपेयी ने कहा कि 20 अक्टूबर को यहाँ का मेला और 22 को मूर्ति विसर्जन है। इन अवसरों पर शांति और सौहार्द कायम रखना, हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी शांति और सुरक्षा में खलल उतपन्न करता है, तो किसी भी कीमत पर पुलिस उसे नही बख्शेगी। उन्होंने विजली विभाग को यहां लटक रहे तार व साफ सफाई हेतु नगर पंचायत प्रशासन को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन बदरेआलम, चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य, भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू, रानू प्रताप राणा, दिलीप सिंह, पूर्व प्रधान लियाकत अली, पूर्व महाप्रधान नसीम अहमद, बृजेश मौर्य, हरिकेश गुप्ता, दीपू अग्रहरि, विजय शंकर पांडेय, विनय पांडेय, दिलशाद कुरैशी व यहां के सभी वार्डो के सभासद व क्षेत्र के विभिन्न गावों के प्रधानगण मौजूद रहे।