बलिया बाढ़ एवं वर्षा के वजह से वर्वाद फसल का सर्वे करा करके बीमा कंपनी द्वारा किसान कि बीमा राशी अति शीघ्र दिलाने के सम्बन्ध में सदर तहसील के सोहाव ब्लाक बसंतपुर सुरहा का क्षेत्र हल्दी बेलहरी बैरिया मुरली छपरा रसरा सिकंदरपुर आदि के क्षेत्रो में जल जमाव आज भी है धान का फसल तो चौपट हो चूका है परन्तु रवि के फसल कि बुआई पानी निकास नहीं होने से प्रभावित हो रही है | मगही नदी का प्रवाह मछली मारने वालो से प्रभावित है | क्षेत्रवार बाढ़ वर्षा कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बीमा कम्पनी पर अंकुस लगाना बहुत जरुरी है । बीमा कंपनी के द्वारा हर किसानो के साथ धोखा कर रही है अतः अति शीघ्र बीमा कंपनी पर अंकुश लगाये जिसे कि किसानो को लाभ हो सके। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा इस दौरान दीपक सिंह, केडी सिंह, गंगेश्वर सिंह ,गोपाल राय, रविंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश कुशवाहा ,कौशल सिंह, वेद प्रकाश सिंह ,राजन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, मुखदेव प्रसाद, राजकुमार पाल, श्याम बिहारी प्रजापति, जितेंद्र सिंह, विजय शंकर सिंह, डॉक्टर अनिल राय आदि लोग रहे मौजूद!