आजमगढ़ के मेहनगर में छेड़खानी के आरोप में पूर्व सभासद के उपर मुकदमा दर्ज, आवास के नाम पर महिला से लिया 20 हजार, मांगने पर किया दुष्कर्म

सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़ । मेहनगर नगर पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने नगर पंचायत के एक पूर्व सभासद पर आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। हजरत नगर निवासी शबनम बानों पत्नी एज़ाज अहमद ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कहा कि पूर्व सभासद कफ़ील पुत्र इरफ़ान ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर मुझसे बीस हजार रूपया लिया, लेकिन आवास नहीं दिलवाया। जब मैं अपना पैसा वापस मांगने गयी तो अश्लील गालियां देते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया, और नंगा करके सार्वजनिक रूप से मेरी लज्जा भंग किया। आसपास के लोगों ने दंबग व्यक्ति होने के नाते किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। मेहनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता का आंकलन करते हुए धारा 323, 504, 506, और 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ मेहनगर पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है।