पिन्टू सिंह
(बलिया) पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन को देखते हुए बलिया जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। किसानों ने सायं 4 बजे तक रेल रोकने का एलान किया है। किसानों के रेल आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सभी रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए थे यही नहीं इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी लगाए गए थे।
रसड़ा रेलवे स्टेशन प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व आरपीएफ चौकी प्रभारी आनंद सिंह अपने पूरे अमले के साथ सुबह से शाम तक मौजूद थे।
परंतु रसड़ा रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारी पूरी तरह से नदारद दिखे।
यहां पर आंदोलन की किसी भी किस्म की सुगबुगाहट नहीं देखी गई। पुलिस पूरी तरह से एक्शन में थी सुबह से ही पुलिस कर्मियों का चक्रमण शुरू हो गया। यही नहीं प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व आनंद सिंह रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर के सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल जायजा लिया। इस बीच पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच रसड़ा स्टेशन से गुजर गई ट्रेन।