सहतवार बलिया.. ग्राम सभा वलेऊर में सोमवार कोअखिल भारतीय तुरहा चेतना महासभा का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता पन्नालाल तुरहा ने किया संचालन दिनेश कुमार तुरहा ने किया ।मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरविंद गांधी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश कुमार तुरैहा उपाध्यक्ष पद पर भरत तुरहा ,सुजीत कुमार और डिग्री तुरहा, महामंत्री राजू कुमार तूरहा, उप महामंत्री दिनेश कुमार तुरहा, कोषाध्यक्ष राजकुमार तूरहा, संगठन मंत्री के पद पर रामाधार तूरहा ,कन्हैया तुरहा और जवाहिर तूरहा ,मंत्री गणेश जी तुरहा को चुना गया ।
इस अवसर पर श्री अरविंद गांधी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है जब तक कोई भी समाज संगठित नहीं होगा तब तक उसका विकास नहीं हो सकता है। इसके लिए उन्होंने नारा दिया-शिक्षित बनो ,संगठित रहो, और संघर्ष करो । तुरहा समाज की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन संगठित ना होने का कारण और अशिक्षित होने का कारण अपने अधिकार को आज तक प्राप्त नहीं किया।इस मौके पर
दीपक कुमार तुरहा,विजय तुरहा, हरेराम तुरहा,गुड्डू तुरहा,मुंशी तुरहा,सुजीत तुरहा ,सतेंद्र तुरहा,छठठू लक्ष्मण बिक्रमा ,मिथुन तुरहा ,नकलू तुरहा,परमेश्वर तुरहा ,रामजन्म तुरहा आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.