राजेश सिंह
आजमगढ़ अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दशहरा के बाद कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष अभियान के क्रम में 18 अक्टूबर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में 14 स्थानों पर टीकाकरण के लिए विशेष 6000 का लक्ष्य रखा गया था, जिसके क्रम में सीएससी ,पीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा गांव में भी कैंप लगाए गए थे। जिसमें देर शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया गया। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा ग्रामीण अंचलों में आशा, ए एन एम समेत लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, तथा शांतिपूर्ण ढंग से लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 6000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष लगभग 2000 लोगों का टीकाकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया क्षेत्र में वर्तमान समय में कोई भी कोविड-19 संक्रमित मरीज नहीं है, तथा क्षेत्र कोविड संक्रमण से पूरी तरह मुक्त है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि सोमवार मेगा कैंप के दौरान स्वास्थ्य केंद्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिसके लिए शासन द्वारा 6000 का लक्ष्य रखा गया था, परंतु बारिश की वजह से लगभग 2000 लोगों ने टीकाकरण कराया अभी भी कुछ जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अरमा गाव में 160 लोंगो को लगा कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया