अबुल फैज
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर नगर सहित आसपास के गांवों में भी मंगलवार को हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स.अ. के जन्मदिन पर जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। कस्बे की विभिन्न अंजुमनों व तनजीमों ने भाग लेकर नातिया कलाम पेश किया। जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल ओलूम छोटी अर्जेन्टी से अंजुमन अहले सुन्नत अशरफी दारुल मोताला के तत्वावधान में सुबह सात बजे निकाला गया। कस्बे के जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में विभिन्न मुहल्लों एवं ग्रामीण अंचलों से निकाले गये जुलूस मरकजी जुलूस में शामिल होते गए। इस प्रकार कदीमी रास्तों से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुरानी बस्ती लालचौक पहुंचा। यहां भी अंजुमनों ने मुहम्मद साहब की शान में नात-ए- पाक पढ़ी, जिसे सुन पूरा मजमा मजहबी माहौल में डूब गया। अन्जुमन फैज आम, अन्जुमन एखलाकिया, अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया, अन्जुमन रहमानिया, अन्जुमन गौसिया, अंजुमन मज़लूमिया, अंजुमन आदि ने बारेगाहे रिसालत में नाते पाक का नजराना पेश किया। वही मुबारकपुर थाना प्रभारी एसपी सिंह और मुबारकपुर पुलिस चौकी प्रभारी रत्नेश दुबे पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। इसी प्रकार अमिलो, इब्राहिमपुर, नेवादा, सरैया, इस्लामपुरा, मिल्लत नगर, शहीद नगर आदि जगहों से भी ईदे मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर अंजुमन अशरफी दारुल मोताला के जनरल सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद मजहर अंसारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, सोफी नेज़ामुद्दीन, मौलाना नईमुद्दीन अज़ीज़ी, हाजी महमूद अख्तर नोमानी, सुलेमान अंसारी, असरारूल हसन, हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी उर्फ पल्लू, महमूद एडवोकेट, अखिलेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, बीएसपी लीडर अब्दुल्ला अलाउद्दीन, आदि शामिल थे।