बैरिया,बलिया।नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा उर्फ मंटन वर्मा ने मोटर साइकिल जुलिस निकाल बैरिया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।मंटन वर्मा के चुनाव लड़ने के ऐलान ने कई दिग्गजों की परेशानियां बढ़ा दी है ।मंटन वर्मा के नेतृत्व में करीब हजारों की संख्या में मोटर साइकिल रैली बैरिया से शुरू होकर रानीगंज बाजार होते हुए कोटवां, तालिबपुर, करमानपुर ,दलपतपुर के रास्ते बैरिया तिराहे पर पहुँचा जहाँ मैनेजर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात स्व शिवदयाल वर्मा के मूर्ती पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ समाप्त हुआ।इस अवसर पर मंटन वर्मा ने कहा कि
बैरिया के जनप्रनिधि द्वारा सिर्फ यहाँ की जनता को केवल लूटने का काम किया गया है । विकास के नाम पर यहाँ जनप्रनिधि द्वारा जाति के नाम पर समाज को विखंडित करने का काम किया गया है। कहा कि सबका साथ सबका विश्वास व सबका सम्मान का पक्षधर हूँ ।अगर पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और क्षेत्र की जनता के सेवा और सम्मान के लिए सब कुछ न्योछावर कर दूँगा।