वरूण सिंह
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अक्तूबर को आजमगढ़ आएंगे,और इस दौरान मुख्यमंत्री तीन विधानसभाओं की एक संयुक्त जनसभा को भी संबोधित करेंगे, सदर विधान सभा क्षेत्र के रानी की सराय के पूर्वांचल पीजी कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जिले के निजामाबाद, सदर एवं मेहनगर विधानसभाओं की एक संयुक्त जनसभा करेंगे, इस संबंध में मंगलवार की देर शाम सूचना भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आ गईं, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि अभी सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर आपात बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में रणनीति बनाई गई ।