सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा ग्राम में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक खजुरा ग्राम में दो स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई थी। दशहरा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के समय डीजे बजाने को लेकर दोनों पूजा कमेटियों में विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। उसी घटना को लेकर बीती रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें लाठी, डंडा, गड़ासा और तलवार का भी प्रयोग किया गया। घायलों में अशोक सिंह, वरूण सिंह, पवन रावत और संजय रावत को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सीएचसी मेहनगर पर भर्ती कराया गया है। अशोक सिंह पुत्र जयकरन सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर पर गांव के आनंद पुत्र सुरेन्द्र, अभिषेक पुत्र प्रेम सिंह, प्रेम सिंह पुत्र उदयराज सिंह, वीरेन्द्र पुत्र उदयराज पर धारा 323, 324, 504, 506 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हिन्दु युवा वाहिनी के जिला मंत्री अमित सिंह ने कहा कि यह घटना मेरे घर हुई है। मेरे भाई के उपर तलवार से वार किया गया है। मैं मेहनगर पुलिस के व्यवहार से आहत हूँ। मैं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ और योगी आदित्यनाथ जी से इस सम्बन्ध में बात करूँगा।