आजमगढ़ । अतरौलिया नगर पंचायत में लगने वाला 3 दिवसीय मेला बुधवार पूर्णमासी के दिन प्रारंभ हुआ, पहले दिन मेलार्थियों की भीड काफी कम रही। कल बारिश होने के कारण मूर्ति निर्माण लगाने वाले कारीगरों ने रात भर अथक प्रयास करके किसी तरह से दुर्गा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप दिया। ज्ञात हो कि कल की बारिश मेला की तैयारी में बाधक बनी रही। अतरौलिया मेला बहुत प्राचीन मेला है, इस नगर पंचायत के मेले में क्षेत्र के दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने दिन एवं रात्रि दोनों समय में आते हैं । यह मेला शनिवार तक चलेगा, 23 अक्टूबर को मेले में स्थापित की गई दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन कराया जाएगा। अतरौलिया मेला में लगभग दो दर्जन मां दुर्गा जी के छोटे बड़े पंडाल बने हुए हैं, पूरा नगर पंचायत में मेले के दौरान भक्तिमय गीतों से गुंजित हो रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन द्वारा भारी व्यवस्था की गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाने के अलावा जिले के अन्य थानों से लगभग 65 की संख्या में सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। मेले के प्रत्येक चौराहे, प्रत्येक नाके पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है । यह मेला 3 दिन चलेगा, मेले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रहे, किसी प्रकार की अराजकता ना होने पाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा चौकस रहेगा।