बृजेश सिंह अंबेडकरनगर
अंबडेकरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर रात्रिकालीन कर्फ्यू जो 11:00 से सुबह 6:00 बजे तक था उसे समाप्त कर दिया गया है । कैंटोनमेंट जोन में कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा। पत्र सूचना कार्यालय के सूचना अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी । श्री सिंह के मुताबिक अपर मुख्य सचिव, सभी कमिश्नर, प्रदेश के सभी जिला अधिकारी व सभी पुलिस अधीक्षकों को इस बाबत सूचना भेज दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोनावायरस तेजी से कम हो रहा है, किंतु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है, जिसको देखते हुए शर्तों के साथ छूट दी जा रही है।