रिपोर्ट, विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय नगर में लगने वाला दो दिवसीय मेला बुधवार को बड़े ही धूम-

धाम के साथ शुरू हो गया हैं । मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लेकर चेयरमैन तक की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल

रही है, दो दिवसीय मेले को देखते हुए नगर पंचायत ने आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने का कार्य नहीं किया है, जिसके कारण आवारा पशु मेले में आए श्रद्धालुओं को घायल कर रहे हैं, आवारा पशुओं के कारण मेले में हर समय अफरातफरी मची हुई है, लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लेकर चेयरमैन तक इन आवारा पशुओं को हटाने का कार्य नहीं किए हैं, जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, मेले में जहां भारी भीड़ है वही नगर में जगह-जगह पूजा पंडाल बना कर मुख्य सड़क पर आकर्षक सजावट कि गयी हैं, जिससे पूरा नगर झालरो से जगमगाने लगा। मेले में शिव शक्ति दल, राष्ट्रीय युवा परिषद, एकता युवा परिषद, सहारा क्लब, पुष्पांजलि क्लब, माँ अम्बे कलां केन्द्र, न्यू स्टार क्लब, महाशक्ति दल ,नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति सहित कई अन्य समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा कि भव्य मूर्ति स्थापित कि गयी है, नगर के मुख्य सड़क पर सजावट के कारण वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया हैं । पूजा पंडालों में लगाए गए डी जे कि धमक से लोगों कि धड़कने बढ़ जि रही है, मेले में जगह-जगह बच्चों के लिए झूला व उछल-कूद करने के लिए व्यवस्था कि गयी है, जिसका बच्चे आनन्द उठा रहे है, नगर पंचायत कि लापरवाही से मेला में छुट्टा पशु विचरण कर रहे थे, जिससे जगह-जगह लोग छुट्टा पशुओं को देख कर भाग रहे थे । कई जगह तो छुट्टा पशुओं ने भीड़ पर हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए । मेला के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को ज्यादा भीड़ कि सम्भावना हैं, अगर छुट्टा पशु मेला में इसी तरह नित्य कि भाति विचरण करेंगे तो कोई गम्भीर घटना घटित हो सकती हैं । नगर पंचायत कि इस लापरवाही के चलते लोग प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं, शाम को हनुमानगढ़ी के मैदान में राम-रावण के बीच युद्ध हुआ । बाण लगते ही जोरदार धमाके के साथ रावण के जलते ही पूरा मैदान जय श्री राम के नारे से गूंज गया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय, उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, चेयरमैन विजय सोनकर, नायब तहसीलदार पंकज शाही, अधिशाषी अधिकारी राम बचन यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे । मेले में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात थे, वही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बराबर चक्रमण कर रहे थे ।