सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़ । मेहनगर का मेला देखकर वापस लौट रहे एक व्यक्ति की आटो से कुचल कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह उर्फ जुगनू सिंह पुत्र अनुरूप सिंह उर्फ बाजा सिंह निवासी रायपुर काजीमली मेहनगर का मेला देखकर वापस लौट रहे थे। सायंकाल लगभग 7 बजे भोरमपुर ग्राम के पास सड़क पार करते समय आटो ने टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। भागते हुए आटो को मेहनगर पुलिस ने पकड़ कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक गाँव में रहकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कार्य करते थे। मृतक के दो पुत्र अमित और सुमित हैं।पत्नी कला सिंह अचानक हुई इस घटना से सदमें में हैं।