Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
श्याम सिंह
माहुल (आज़मगढ) स्थानीय नगर में नौ स्थानों पर स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान से आज(शुक्रवार)होगा। जिसके लिए पूरे कस्बे में दोपहर 12 बजे से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह आठ बजे नौ स्थानों पर स्थापित प्रतिमा पांडालों में एक साथ विद्वान पंडितों द्वारा देवी मंत्रो से पूजा और हवन आदि कराया जाएगा। उसके बाद पांडालों से प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु वाहनों पर रख कर शिवजी मेन चौक पर लाया जायेगा। यही से सारी प्रतिमाओं को गाजे बाजे व नाच गाने के साथ पूरे नगर में घुमा कर तमसा मंजूसा के तट स्थित महर्षि दुर्वासा धाम ले जायेगा। शुक्रवार(जुमा) होने के कारण मूर्ति विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिये अहरौला थाने की पुलिस के अलावा कई थानों की पुलिस व एक प्लाटून पीएसी बल मूर्तियों के नगर भ्रमण के दौरान चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेगा। सुरक्षा के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया है । क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाचपेयी ने पर्याप्त सुरक्षा प्रबंन्ध का भरोसा दिया है।