माहुल,आजमगढ़: भारत में 100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर शुक्रवार को श्रीवास्तव महाविद्यालय पर भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और देश के स्वास्थ्य कर्मियों को अनूठे अंदाज़ में मानव श्रृंखला द्वारा ‘100’ का आंकड़ा बनाकर आभार प्रकट किया । इस मौके पर श्री अजय श्रीवास्तव, दिलीप सिंह बघेल, प्रमोद राजभर, निखिल शर्मा, अखिलेश गौतम, परमिंदर राजभर, हरिकेश गुप्ता, परवेज आदि उपस्थित रहे।