Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, अंबेडकर नगर से बृजेश सिंह
अंबेडकरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा जिले में नया इतिहास रचेगा। यह दावा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने गुरुवार को किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समूचे प्रदेश के अभूतपूर्व विकास की बागडोर संभालने वाले सीएम का अंबेडकरनगर दौरा पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है। सीएम का कार्यक्रम जिले को बड़ी सौगात देगा। कई महत्वपूर्ण संदेश जिले को मिलेंगे। जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर सीएम के दौरे में आम नागरिकों व गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चल रहीं तैयारियों की समीक्षा की। विधानसभावार समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी सर्वाधिक क्षमता के अनुसार सीएम का स्वागत करना है। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने कहा कि सीएम के दौरे को लेकर आम नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस तरह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे लेकर लोगों में उत्साह आना स्वाभाविक है। सीएम का दौरा जिले के लिए बेहद लाभप्रद होगा। टांडा विधायक संजू देवी, आलापुर विधायक अनीता कमल व अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि सीएम का दौरा जिले के लिए मील का पत्थर बनने जा रहा है। यह सिर्फ किसी एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण जनपदवासियों के लिए खुशी का पल है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य रहे रमाशंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, भियांव ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, कटेहरी प्रमुख मौसम वर्मा, बसखारी प्रमुख संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, शिवनायक वर्मा, कपिलदेव वर्मा, राजेश सिंह, श्यामबाबू गुप्त, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू व दिनेश पांडेय ने कहा कि सीएम का दौरा जिले में विकास की नई इबारत लिखेगा।अंबेडकरनगर को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य और तेज होगा। पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राना रणधीर सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामउजागिर अग्रहरि, महिला जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक केडिया, विकास मोदनवाल, विकास तिवारी, उपमा पांडेय, पूनम राय आदि ने तैयारियों को लेकर गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया और भारी भीड़ जुटाने का आह्वान किया।
अंबेडकरनगर : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सात सीओ व दो एएसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
बृजेश सिंह अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर। सीएम के दौरे पर डीएम व एसपी जहां सीएम के साथ मौजूद रहेंगे, वहीं कार्यक्रम स्थल से लेकर बाहर तक सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए सात सीओ व दो एएसपी तैनात किए जा रहे हैं। इनमें अंबेडकरनगर एएसपी के अलावा अयोध्या से भी एक एएसपी शुक्रवार को अंबेडकरनगर पहुंच जाएंगे। जिले में तैनात सीओ के अलावा दो सीओ अयोध्या व एक सीओ बाराबंकी से शुक्रवार को सुबह अंबेडकरनगर हवाई पट्टी पहुंच जाएंगे। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने का जिम्मा 17 थानाध्यक्ष तथा 550 पुलिसकर्मी संभालेंगे। इसमें महिला व पुरुष दोनों पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों में लगभग 150 सिपाही आसपास के जनपदों से यहां पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दो कंपनी पीएसी के जवान भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे।
वाहनों के लिए निर्धारित हुआ स्थान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले सभी तरह के वीवीआईपी वाहन कलेक्ट्रेट में खड़े कराए जाएंगे। इन्हें टांडा मार्ग स्थित गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। अकबरपुर कोतवाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में जो भी व्यक्ति बसों से आएंगे, उन्हें सीडीओ आवास के बगल स्थित खाली पड़े मैदान तक आने की छूट रहेगी। मुख्यालय के आसपास किसी भी मार्ग से ऐसी जो बसें आएंगी उन्हें नेशनल हाईवे होते हुए न्यौतरिया की तरफ से आने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। ऐसी सभी बसों को न्यौतरिया की तरफ से आकर सीडीओ आवास के बगल खड़ा कराने का इंतजाम है। यहां से संबंधित व्यक्ति बगल स्थित हवाई पट्टी तक आसानी से पैदल पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अन्य चार पहिया वाहन या छोटी गाड़ियों को एसपी आवास के पीछे इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट पार्क कराया जाएगा।आधे शहर में यातायात रहेगा प्रतिबंधित मुख्यमंत्री के आगमन के दिन शनिवार को अकबरपुर नगर के लगभग आधे हिस्से में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। तय यह हुआ है कि अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहे से 23 अक्तूबर की भोर से ही किसी भी तरह के वाहन ओवरब्रिज होकर बस स्टेशन की तरफ नहीं जा सकेंगे। इसमें दो पहिया वाहन से लेकर राज्य परिवहन निगम की बस, सभी प्रकार के निजी तथा व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। पुराने तहसील तिराहे पर बस स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। निर्णय यह हुआ है कि पुराने तहसील तिराहे से लेकर बस स्टेशन, पटेलनगर तिराहा, बसपा कार्यालय मोड़ होते हुए बसखारी मार्ग पर न्यौतरिया ओवरब्रिज के निकट तक किसी भी प्रकार के सामान्य वाहन नहीं चल सकेंगे। इसी तरह न्यौतरिया से होकर बसपा कार्यालय मोड़, पटेलनगर तिराहा तथा कलेक्ट्रेट होकर कटरिया याकूबपुर के बीच भी किसी भी प्रकार के दो पहिया व चार पहिया वाहन नहीं चल पाएंगे। शनिवार भोर से ही यह प्रतिबंधित तब तक लागू रहेगा, जब तक सीएम का कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता।