माहुल (आज़मगढ़) नगर पंचायत माहुल में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे बाजे के साथ शुक्रवार को विसर्जित किये गए । माहुल कस्बे में स्थापित 3 प्रतिमाओं को जहाँ क्षेत्र के दखिगाँवा स्थित ओगरी नदी में देर शाम में विसर्जित किया गया। वहीं 6 प्रतिमाओं को पूरे नगर में भ्रमण कराते हुए देर शाम को महर्षि दुर्वासा धाम स्थित तमसा मंजूसा के तट पर ले जाया गया । पुलिस बल मौजूद रहा। माहुल कस्बे में पूजा समितियों द्वारा 9 स्थानों पर पांडाल में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना हो रही थी। जिसमे से शिवाजी मेन चौक व जूनियर हाई स्कूल के पास की प्रतिमाओं को छोड़ कर तीन प्रतिमाओं को 5 बजे ही क्षेत्र के दखिनगांवा ले जा कर विसर्जित कर दिया गया। बाकी 6 पूजा समितियों के आयोजकों द्वारा प्रतिमाओं को पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इस दौरान माहुल पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य एवं अहरौला थाने की पुलिस द्वारा भ्रमण एवं विसर्जन कराया गया ।